पीलीभीत:सरकार के कड़े कानून और जागरूकता अभियान के बाद भी दहेज(Dowry) को लेकर हत्या का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पीलीभीत से सामने आया है जहां, कार पर सवारी करने की ख्वाहिश नहीं पूरी हुई तो ससुराल पक्ष ने बहू की हत्या (Murder) कर दी. मृतका की मां की तहरीर पर ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मां ने लगाया बेटी की हत्या का आरोप
दरअसल, अमरिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम उदयपुर माफी निवासी स्वर्गीय राम बहादुर की पुत्री विमलेश कुमारी (22) का विवाह 28 जून 2020 को उसी थाना क्षेत्र के गोपाल नगर गांव निवासी महेश पाल पुत्र गोविंद राम से हुआ था. मायके पक्ष का कहना है कि उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर बेटी की शादी की थी, लेकिन शादी के बाद से विमलेश का पति महेश पाल और ससुराल पक्ष के लोग आए-दिन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. ससुराल वाले विवाहिता को अपने मायके से दो लाख रुपये नगद और एक कार लाने का दबाव बना रहे थे. मृतका के मां का आरोप है कि दहेज की डिमांड पूरी न होने पर शुक्रवार देर शाम ससुराल वालों ने उसकी बेटी की हत्या कर दी.