उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: महिला ने हॉस्पिटल के गेट पर दिया बच्चे को जन्म, अस्पताल प्रशासन में हड़कंप - pilibhit news in hindi

पीलीभीत जिले में प्रसव से पीड़ित महिला ने अस्पताल गेट के बाहर बच्चे को जन्म दिया. नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देश नगर में महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो पति उसे ठेले पर लादकर महिला जिला अस्पताल ले गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया.

ETV BHARAT
गर्भवती महिला ने अस्पताल गेट पर ही दिया बच्चे को जन्म

By

Published : Jan 1, 2020, 1:27 PM IST

पीलीभीत: जनपद में प्रसव से पीड़ित महिला ने अस्पताल गेट पर ही बच्चे को जन्म दिया. इसकी सूचना पर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

महिला ने हॉस्पिटल के गेट पर दिया बच्चे को जन्म.
  • मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देश नगर का है.
  • किरण उम्र (22) पत्नी वीरेंद्र को प्रसव पीड़ा हुई.
  • जिसके बाद उसके पति ने प्रसूता को ठेले पर लादकर महिला जिला अस्पताल ले गया.
  • जैसे ही महिला जिला अस्पताल गेट पर पहुंची, उसका प्रसव जिला अस्पताल गेट पर ही हो गया.


प्रसव के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब इसकी जानकारी सीएमओ सीमा अग्रवाल को हुई तो उन्होंने तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए.

जानकारी देते हुए सास हिरावली ने बताया कि बहू को तेज दर्द हो रहा था. एम्बुलेंस को फोन किया तो वो आई नहीं. बेटा ठेला से बहू को महिला जिला अस्पताल लाया. जिला अस्पताल के गेट पर बहू ने बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल प्रशासन ने मां और बच्चे को भर्ती कर लिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details