पीलीभीत:जिले केमाधोटांडा थाना क्षेत्र मेंपुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान धारदार हथियार के हमले से घायल एक महिला की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने पर प्रेमी ने दी जान
रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, महिला की मौत - पीलीभीत पुलिस
पीलीभीत में दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक महिला की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला पर धारदार हथियार से हुआ था हमला
घटना माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रामपुरा कोठारे की बताई जा रही है. जहां गांव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान हुई मारपीट में धारदार हथियार के हमले से घायल महिला रामप्यारी (50 वर्ष) की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल गांव के हालात सामान्य हैं.
इस मामले में पूरनपुर सीओ लल्लन सिंह ने बताया कि दो पक्षों के विवाद के बाद मारपीट के दौरान एक महिला की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.