पीलीभीत :जिले के छतरी चौराहे पर स्थित कुमार होटल में शुक्रवार को दोपहर एक युवक महिला के साथ होटल में कमरा लेने के लिए आया था और शहर में आने की वजह दवाई लेना बताया था, जिसके बाद होटल में युवक ने अपनी पहचान विकास के रूप में उजागर करते हुए आईडी दी और होटल के 117 नंबर कमरे में चला गया. तकरीबन 30 मिनट के बाद युवक दूसरी आईडी फोटोस्टेट कराने का बहाना कर कर होटल से वापस निकल गया. देर शाम होटल के कर्मचारी ने जब कमरे के बाहर ताला लटकता देखा तो खिड़की से अंदर झांकने पर महिला का शव बेड पर पड़ा दिखाई दिया. आनन-फानन में पूरे मामले की सूचना सुनगढ़ी थाना पुलिस को दी गई.
होटल के बंद कमरे में मिला महिला का शव,पुलिस मामले की जांच में जुटी - woman dead body found in pilibhit
पीलीभीत के नामचीन होटल के बंद कमरे में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है, वहीं घटना पर सुराग को जुटाने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, बोला-गिरफ्तार कर लो
पीलीभीत जिला प्रशासन भले ही जिले भर में संचालित होटलों पर लगाम कसने के दावे करता हो, लेकिन जिले में होटल संचालकों की मनमानी लगातार सामने आ रही है. हत्या की वारदात के बाद जब होटल के सीसीटीवी खंगाले गए तो सीसीटीवी कैमरे बंद मिले. अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि बंद कमरे में महिला का शव मिलने की जानकारी पुलिस को मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. महिला के शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है