पीलीभीत: जिले में एक युवक ने नाम बदलकर महिला को पहले तो अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर बंधक बनाकर अपने दो रिश्तेदारों समेत महिला के साथ दुष्कर्म भी किया. विरोध करने पर महिला का धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया और मार पिटाई भी की. शिकायत करने पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की. इससे परेशान महिला ने अपर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.
महिला का आरोप, हिन्दू बनकर पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर की धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश - पीलीभीत समाचार
एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज न करने पर महिला अपनी गुहार लेकर अपर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची. महिला ने एक युवक पर हिन्दू बनकर प्रेम जाल में फंसाने और दुष्कर्म के बाद जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.
![महिला का आरोप, हिन्दू बनकर पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर की धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3316091-778-3316091-1558171276824.jpg)
पुलिस ने की शिकायत की अनदेखी.
पुलिस ने की शिकायत की अनदेखी.
क्या है पूरा मामला?
- कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला की 15 साल पहले शादी हुई थी, जिससे उसकी चार बेटियां भी हैं.
- आरोप है कि एक युवक ने पहले तो नाम बदल कर उसे प्रेम जाल में फंसाया, फिर जब उसके असली नाम की पहचान हुई तो महिला का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की.
- महिला को इस दौरान बंधक बनाकर रखा और विरोध करने पर मारपीट भी की.
- आरोपी युवक जबरदस्ती महिला का धर्म परिवर्तन कराने के लिए बरेली की एक दरगाह में ले गया.
- फिर अपने दो रिश्तेदारों के साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बनवाए.
- आरोपी युवक उसे बेचने की प्लानिंग कर रहा था. यह जानकर महिला ने पुलिस को सूचना दी.
- आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने युवक का केवल चालान कर उसे छोड़ दिया.
- तब से आरोपी लगातार महिला को धमका रहे हैं.
महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी आरोप महिला ने लगाए हैं, उन्हीं धाराओं में मुकदमा लिखा गया है.
- रोहित मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक