पीलीभीतः जिले में मानसिक बीमारी से तंग आकर एक विवाहिता ने अपने मायके आकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट के कर्मियों को जिला मुख्यालय से मौके पर बुलाकर परीक्षण के बाद शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
दो साल पहले हुई थी शादी
जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जोगीठेर निवासी डोरीलाल ने अपनी बेटी ममता देवी का विवाह लगभग 2 वर्ष पूर्व ग्राम मानपुर निवासी राजेश कुमार के साथ किया था. पिछले लगभग 6 माह से ममता देवी मानसिक बीमारी से परेशान चल रही थी. डेढ़ माह पूर्व उसने बेटे को जन्म दिया. विगत 24 अप्रैल को ममता अपने पिता डोरीलाल के घर ग्राम जोगीठेर अपने डेढ़ माह के बच्चे को लेकर आ गई थीं. उनका बीमारी के लिए डॉक्टर के यहां से इलाज भी चल रहा था. इसके चलते वह अपने साथ अपनी दवाई भी ले कर आई थीं लेकिन मानसिक पीड़ा से तंग विवाहिता अपनी बीमारी से परेशान थी. मंगलवार को जब मायके के सभी लोग घर के बाहर आंगन में बैठे हुए थे, उसने कमरे के अंदर जाकर कमरे में लटके हुए पंखे में दुपट्टा डालकर, उसका फंदा अपने गले में डाल लिया और पंखे से लटक कर जान दे दी. ममता देवी की उम्र लगभग 24 वर्ष थी. उनके घर वालों ने जब कुछ देर बाद कमरे में जाकर देखा तो उनकी बेटी फांसी के फंदे पर पंखे से लटक रही थी. यह देख घर में हाहाकार मच गया. मामले की सूचना तत्काल उसके पिता ने कोतवाली पुलिस को दी.