उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी पर लगाया पति की हत्या करने का आरोप, केस दर्ज - pilibhit latest news

पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई. मृतक युवक की दो पत्नियां है. उनमें से एक ने दूसरी पत्नी पर संपत्ति के लालच में 3 आरोपियों की मदद से पति की हत्या करने का आरोप लगाया है. कोर्ट के आदेश पर सुनगढ़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

etv bharat
पति की हत्या

By

Published : Mar 11, 2022, 3:27 PM IST

पीलीभीत:जिले में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक की दो पत्नियां है. इनमें से एक ने दूसरी पत्नी पर संपत्ति के लालच में 3 लोगों की मदद से पति की हत्या करने का आरोप लगा है. कोर्ट के आदेश पर सुनगढ़ी पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली छत्रपति शिवाजी कॉलोनी में रहने वाली मृतक युवक की पहली पत्नी जसोदा ने दूसरी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसमें बताया है कि उसके पति श्याम पाल सिंह ने उसकी छोटी बहन सीमा देवी से दूसरी शादी कर ली थी. इसके बाद सीमा देवी ने श्याम पाल की जमीन-जायदाद अपने नाम करवा ली थी. सीमा पति को 3 अन्य लोगों के साथ मिलकर स्लो प्वाइजन दे रही थी.

इसे भी पढ़ें-पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने फांसी लगाई, घरेलू विवाद से तंग था

धीरे-धीरे श्याम पाल पर जहर का असर होने लगा और उसका शरीर घटता गया. ज्यादा हालत बिगड़ने पर उसके पति श्यामलाल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, जसोदा देवी ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि थाने में इस घटना की पूरी तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है. पुलिस आरोपियों से सांठगांठ कर मामले को दबाना चाहती है. बता दें कि, अब इस पूरे मामले में सुनगढ़ी थाने में न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details