पीलीभीत:जिले में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक की दो पत्नियां है. इनमें से एक ने दूसरी पत्नी पर संपत्ति के लालच में 3 लोगों की मदद से पति की हत्या करने का आरोप लगा है. कोर्ट के आदेश पर सुनगढ़ी पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली छत्रपति शिवाजी कॉलोनी में रहने वाली मृतक युवक की पहली पत्नी जसोदा ने दूसरी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसमें बताया है कि उसके पति श्याम पाल सिंह ने उसकी छोटी बहन सीमा देवी से दूसरी शादी कर ली थी. इसके बाद सीमा देवी ने श्याम पाल की जमीन-जायदाद अपने नाम करवा ली थी. सीमा पति को 3 अन्य लोगों के साथ मिलकर स्लो प्वाइजन दे रही थी.