सड़कें बनीं तालाब, डीएम ने लिया जायजा - पीलीभीत में बारिश
पीलीभीत में हुई बरसात से सड़कों पर पानी भर गया. इससे नाराज लोगों ने सोशल मीडिया पर नगर पालिका के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. वहीं, डीएम ने शहर में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया.
पीलीभीत:जिले में मानसून की दस्तक के साथ कुछ घंटों की हुई बरसात के बाद सड़कों का हाल बदहाल नजर आया. लोगों ने नगर पालिका की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई. डीएम शहर में जलभराव की स्थिति का जायजा लेने सड़कों पर निकल पड़े.
शनिवार सुबह से ही मानसून की दस्तक के साथ-साथ पीलीभीत में तेज बारिश का माहौल रहा. दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद पीलीभीत की सड़कों पर पानी भरा नजर आया. कई सड़कों पर तालाब जैसे हालात बन गए. लोगों को गंदे और बदबूदार पानी से होकर गुजरना पड़ा. ऐसे में सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो और फोटो शेयर कर लोगों ने नगर पालिका परिषद द्वारा कराई जा रही सिल्ट सफाई को लेकर मोर्चा खोल दिया. वहीं, नगर पालिका परिषद के कारनामों की सूचना जब जिलाधिकारी पुलकित खरे को लगी तो जिलाधिकारी भी शहर की विभिन्न सड़कों पर जलभराव की स्थिति का जायजा लेने निकल पड़े.