उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़कें बनीं तालाब, डीएम ने लिया जायजा

पीलीभीत में हुई बरसात से सड़कों पर पानी भर गया. इससे नाराज लोगों ने सोशल मीडिया पर नगर पालिका के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. वहीं, डीएम ने शहर में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया.

डीएम ने लिया जायजा
डीएम ने लिया जायजा

By

Published : Jun 12, 2021, 9:00 PM IST

पीलीभीत:जिले में मानसून की दस्तक के साथ कुछ घंटों की हुई बरसात के बाद सड़कों का हाल बदहाल नजर आया. लोगों ने नगर पालिका की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई. डीएम शहर में जलभराव की स्थिति का जायजा लेने सड़कों पर निकल पड़े.

शनिवार सुबह से ही मानसून की दस्तक के साथ-साथ पीलीभीत में तेज बारिश का माहौल रहा. दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद पीलीभीत की सड़कों पर पानी भरा नजर आया. कई सड़कों पर तालाब जैसे हालात बन गए. लोगों को गंदे और बदबूदार पानी से होकर गुजरना पड़ा. ऐसे में सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो और फोटो शेयर कर लोगों ने नगर पालिका परिषद द्वारा कराई जा रही सिल्ट सफाई को लेकर मोर्चा खोल दिया. वहीं, नगर पालिका परिषद के कारनामों की सूचना जब जिलाधिकारी पुलकित खरे को लगी तो जिलाधिकारी भी शहर की विभिन्न सड़कों पर जलभराव की स्थिति का जायजा लेने निकल पड़े.

डीएम ने लिया जायजा
पीलीभीत के नगर पालिका परिषद द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नाली और नालों की सफाई के लिए लाखों रुपये के बजट का प्रयोग किया जाता है पर हर बार यह बजट सिर्फ कागजों में ही खफा दिया जाता है. हकीकत में न तो सफाई का कार्य ठीक से होता है और न ही जनता की सहूलियत का कोई ध्यान रखा जाता है. सिर्फ कागजों में ही सफाई का अभियान चलता है. बरसात आने के साथ-साथ लाखों रुपये का बंदरबांट नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों द्वारा कर लिया जाता है.
डीएम ने लिया जायजा
नगर पालिका परिषद द्वारा सिल्क सफाई की व्यवस्था दुरुस्त न कराए जाने से शहर की स्थिति बदहाल हो जाती है. कुछ ही देर की बरसात के बाद सड़कों का हाल बदहाल हो जाता है. मजबूरन घर से निकलने वाले लोग बरसात के गंदे और बदबूदार पानी में होकर गुजरते नजर आते हैं. कई बार इसको लेकर स्थानीय लोगों ने नगर पालिका परिषद से शिकायत भी की, लेकिन हर साल की तरह व्यवस्था ज्यों की त्यों नजर आती है.
डीएम ने लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details