पीलीभीत: पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद बनवासा स्थित शारदा बैराज से शारदा नदी में पानी छोड़े जाने से कारण कई गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. नदी के पार गौड़ी पर 7 लोग फंस गए. नदी पार फंसे लोगों ने फोन की मदद से परिवारजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद एसएसबी की फ्लड यूनिट ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी ग्रामीणों को बाहर निकाला.
नदी का जलस्तर बढ़ा
बनबसा स्थित शारदा बैराज से शनिवार सुबह 1 लाख 69 हजार आठ सौ 16 क्यूसेक पानी शारदा नदी में छोड़ा गया. इसके बाद शारदा नदी उफान पर आ गई. दोपहर के समय भी 1,91,000 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद लगातार बैराज का जलस्तर बढ़ता देख देर रात 2,35,000 क्यूसेक पानी फिर शारदा नदी में डिस्चार्ज कर दिया गया. इस कारण पीलीभीत के राहुल नगर और शारदा ट्रांसक्षेत्र में स्थित कई गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. लोगों के घरों में पानी भर गया है. जिला प्रशासन ने बाढ़ की आशंका को लेकर अधिकारियों को अलर्ट किया, लेकिन प्रशासनिक दावे फेल नजर आए.
जलस्तर बढ़ने से नदी पार फंसे लोग