पीलीभीत :2019 लोकसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण का मतदान शुरु हो गया है. इसे लेकर मतदाता बूथों पर पहुंच रहे हैं. यहां की जनता अपने-अपने मुद्दों को लेकर मतदान कर रही है. जिले के तनवीर अहमद आज के पहले मतदाता बने हैं. उन्होंने विकास के मुद्दे को लेकर मतदान किया है.
पीलीभीत में शुरू हुआ मतदान, तनवीर अहमद बने पहले मतदाता
जिले की लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान शुरु हो गया है. पिछले 30 सालों से बीजेपी के कब्जे में रही सीट पर इसबार भाजपा की तरफ से वरुण गांधी मैदान में हैं. वहीं गठबंधन की ओर से हेमराज वर्मा, और प्रसपा से मोहम्मद हनीफ मसूरी मैदान में हैं. पीलीभीत लोकसभा सीट से कुल 13 प्रत्याशी लड़ रहे हैं.
पोलिंग बूथों पर पहुंचे मतदाता
कुछ ऐसा है जिले का राजनीतिक समीकरण
- पीलीभीत जनपद पांच विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बना है.
- पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 58 हजार 509 है.
- इनमें 9 लाख 46 हजार 463 पुरुष मतदाता हैं तो वहीं 8 लाख 11 हजार 971 महिला मतदाता हैं.
- जातीय समीकरण की बात करें तो यहां 5 लाख मुस्लिम, 3.5 लाख लोध किसान, 2.5 से 3 लाख दलित, 2.5 लाख कुर्मी और 2 लाख सवर्ण मतदाता हैं.
- पिछले 30 सालों से पीलीभीत लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा
- इससे पहले 2009 में वरुण गांधी पीलीभीत लोकसभा सीट से लड़ चुके हैं चुनाव
- इस बार बीजेपी से वरुण गांधी, गठबंधन की ओर से हेमराज वर्मा और प्रसपा से मोहम्मद हनीफ मसूरी चुनावी मैदान में हैं.
- पीलीभीत लोकसभा सीट पर कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.