उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: जहानाबाद चेयरमैन और कोतवाल के बीच गाली-गलौच का वीडियो वायरल - viral video of abuse

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में जहानाबाद चेयरमैन दुर्गा चरण गुप्ता और कोतवाल मनीराम के बीच हुई गाली गलौच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जहानाबाद कोतवाल और चेयरमैन.
जहानाबाद कोतवाल और चेयरमैन.

By

Published : Apr 28, 2020, 12:59 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 5:33 PM IST

पीलीभीत: जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें जहानाबाद से भाजपा के चेयरमैन और जहानाबाद कोतवाल के बीच जमकर गाली गलौच नजर आ रही है. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी अभिषेक दीक्षित ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते एसपी.

क्या है पूरा मामला
जहानाबाद से भाजपा के चेयरमैन दुर्गा चरण गुप्ता की पत्रकार धीरेंद्र गुप्ता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद भाजपाई चेयरमैन दुर्गा चरण गुप्ता अपनी पत्नी ममता गुप्ता और बेटे शिवा गुप्ता के साथ पत्रकार धीरेंद्र गुप्ता के घर पहुंचकर पत्रकार उसकी पत्नी और बेटे के साथ जमकर मारपीट की. सूचना मिलते ही मौके पर पूरी फोर्स के साथ पहुंचे कोतवाल मनीराम ने मामला शांत कराना चाहा, लेकिन मामला बढ़ गया.

जब पुलिस भाजपाई चेयरमैन ममता गुप्ता के घर पूछताछ करने पहुंची, तो वहां पर मौजूद चेयरमैन पति दुर्गा चरण गुप्ता और उसके बेटे शिवा गुप्ता ने पुलिस को गाली-गलौज देना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने चेयरमैन के घर में घुसकर तोड़फोड़ की. इसी बीच मौका पाकर भाजपाई चेयरमैन घर से भाग गया. वहीं पास में किसी ने इस पूरी घटना की वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं पत्रकार धीरेंद्र गुप्ता ने भाजपाई चेयरमैन ममता गुप्ता उसके पति दुर्गा चरण गुप्ता बेटे शिवा गुप्ता समेत दो बेटियों के खिलाफ थाना जहानाबाद मैं मुकदमा दर्ज कराया है जिले के एसपी अभिषेक दीक्षित ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-किसान के साथ छलावे की राजनीति भाजपा के चरित्र का हिस्सा: अखिलेश यादव

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जहानाबाद कोतवाल और जहानाबाद चेयरमैन के बीच जमकर गाली-गलौच हो रही है. जिस पर जहानाबाद चेयरमैन ने कोतवाल पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले की जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-अभिषेक दीक्षित, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Apr 28, 2020, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details