उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: टाइगर ने युवक को बनाया निवाला, ग्रामीणों ने वन चौकी में लगाई आग - mala range of tiger reserve

टाइगर ने युवक को बनाया निवाला
टाइगर ने युवक को बनाया निवाला

By

Published : Jun 8, 2020, 11:44 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 6:02 AM IST

23:34 June 08

आक्रोशित ग्रामीणों ने वन चौकी को आग के हवाले कर दिया.

पीलीभीत:  पीलीभीत के टाइगर रिजर्व की माला रेंज की रिछोउला चौकी के पास एक बाघ का आतंक वन विभाग के लिए सिरदर्द बन चुका है. बीती रात बाघ ने यहां घर के बाहर बैठे एक युवक को अपना निवाला बना लिया. बाघ के हमले में युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और वन चौकी में आग लगा दी.

बताया जा रहा है कि, शाम के समय युवक अपने घर के बाहर आराम कर रहा था. इस दौरान जंगल से निकलकर आए बाघ ने उस पर अचानक हमला कर दिया. बाघ के हमले में युवक की मौत हो गयी.  

जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग की रिक्शावाला चौकी समेत रेंज ऑफिस को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने वन विभाग की सभी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. साथ ही वन कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया .उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

Last Updated : Jun 9, 2020, 6:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details