उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम विकास अधिकारी ने एक ही व्यक्ति के नाम एलॉट किया दो आवास, रिकवरी के आदेश - prime minister housing scheme

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में ग्राम विकास अधिकारी ने एक ही व्यक्ति के नाम पर दो आवास दे दिया. बाद में इस मामले की जांच की गई, जिसमें मामला सही पाया गया. वहीं डीडीओ ने मामले में रिकवरी के आदेश दिए हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना

By

Published : Dec 22, 2020, 2:22 PM IST

पीलीभीत: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एक के बाद एक लगातार धांधली सामने आ रही हैं. इसी बीच एक और नई धांधली सामने आई है, जिसमें ग्राम विकास अधिकारी एक व्यक्ति पर इतने मेहरबान हो गए कि एक ही आईडी पर उसे दो आवास दे डाले. शिकायत के बाद मामले की जांच की गई, तो धांधली पकड़ में आई. इसके बाद डेढ़ लाख की रिकवरी निकली है. वहीं ग्राम विकास अधिकारी पर भी कार्रवाई की तलवार लटकती हुई नजर आ रही है.

पूरनपुर तहसील क्षेत्र के माधोटांडा गांव के ग्राम विकास अधिकारी रामकिशोर ने एक व्यक्ति को एक ही आईडी पर दो आवास का लाभ दे डाला. अधिकारियों की भी इस पर नजर नहीं पड़ी. इसमें उर्दू अनुवादक ने भी अपने डोंगल का इस धांधली में इस्तमाल किया. मामला पहले तो दबा रहा, लेकिन जब शोर मचा तो शिकायत अधिकारियों तक पहुंच गई.

उच्च अधिकारियों से शिकायत हुई तो डीडीओ (जिला विकास अधिकारी) को जांच अधिकारी बनाया गया. डीडीओ ने मामले की जांच कराई तो आरोप सही पाए गए. इसमें एक ही आईडी पर दो आवास दे दिए गए थे, जिसमें अब करीब डेढ़ लाख की रिकवरी निकली है. इसका 70% हिस्सा ग्राम विकास अधिकारी जबकि 30% हिस्सा की वसूली उर्दू अनुवादक से कराई जाएगी. डीडीओ योगेंद्र पाठक ने बताया कि मामला गंभीर है. जांच कराई गई, जिसमें एक ही व्यक्ति को दो आवास देने की पुष्टि हुई है. इसमें रिकवरी कराने के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details