उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद विकास भवन सील - pilibhit vikas bhawan

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है. जिले के कलेक्ट्रेट परिसर के विकास भवन में भी कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है, जिसके चलते 48 घंटे के लिए विकास भवन को सील कर दिया गया है.

vikas bhawan is sealed
विकास भवन में दो कोरोना मरीज पाए गए हैं

By

Published : Jul 20, 2020, 6:24 PM IST

पीलीभीत: जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जनपद के कलेक्टर परिसर में बने विकास भवन में कोविड कंट्रोल रूम में काम करने वाले दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से विकास भवन में हड़कंप मचा हुआ है. विकास भवन को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.

संक्रमण को रोकने के लिए विकास भवन को लगातार सैनिटाइज जा रहा है. पीलीभीत में अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 223 के पार पहुंच चुका है, जिसमें से कोरोना के 62 केस एक्टिव हैं. वहीं पिछले दो दिनों में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

नोडल अधिकारी भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

जिले में नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्र मोहन चतुर्वेदी खुद कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गए थे, जिससे पूरे सीएमओ ऑफिस में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल सीएमओ ऑफिस में कार्यरत सभी क्लर्क और अधिकारियों को होम क्वारंटाइन करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details