पीलीभीत:जनपद में तीन लोगों पर हमला करने वाले टाइगर को पकड़ने गई वन विभाग की टीम पर भी टाइगर हमलावर हो गया. इस दौरान वनकर्मी किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से निकले. वनकर्मी पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज की जरा चौकी के पास एक टाइगर ने 3 ग्रामीणों पर हमला कर दिया था. हमले में तीनों ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.