पीलीभीतः सदर कोतवाली के सिविल लाइन चौकी में तैनात पुलिसकर्मी की सोशल मीडिया पर रिश्वत लेते हुए जिले में वीडियो वायरल हो रही है. वायरल हो रहे वीडियो पर पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने सीओ सिटी प्रवीण मलिक को 24 घंटे के अंदर जांच पूरी करने के आदेश दिए हैं. वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी का नाम सिपाही लाल है, जो महिला से कब्ज़ा के नाम पर गेट लगाने के लिए कुछ रिश्वत ले रहा है.
पीलीभीत: महिला से रिश्वत लेते पुलिसकर्मी का वीडियो हुआ वायरल
यूपी के पीलीभीत जिले में एक पुलिसकर्मी का महिला से रिश्वत लेते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मामले का एसपी जय प्रकाश यादव ने संज्ञान लिया है और 24 घंटे के अंदर जांच आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं.
वायरल हो रहे वीडियो पर बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने महिला से 5000 रुपये कब्जे के नाम पर गेट लगवाने के लिए लिया, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी जय प्रकाश यादव ने सीओ सिटी प्रवीण मलिक को 24 घंटे के अंदर जांच आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं, जिससे मामला पूरी तरह सामने आ सके.
सिविल लाइन चौकी में तैनात एक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की जांच सीओ सिटी प्रवीण मलिक को दी गई है.जल्द से जल्द जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिले में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा.
-जय प्रकाश यादव, एसपी