पीलीभीत:एक महिला के अपहरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग डिस्ट्रिक्ट जज के घर के बाहर से महिला का अपहरण कर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में उसको जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाया जा रहा है. इस पूरे मामले में पास खड़े पुलिसवालों की उदासीनता साफ नजर आ रही है. हालांकि वीडियो में महिला के साथ जबरदस्ती करने वाले खुद को उसका भाई बताते नजर आ रहे हैं, जबकि महिला कह रही है कि उसे ये लोग घर ले जाकर गोली मार देंगे.
अपहरण का मामला सोशल मीडिया पर वायरल
मामला कलेक्ट्रेट और पुलिस लाइन से चंद कदमों की दूरी का है. महिला को कुछ महिलाएं और पुरुष जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए. इस दौरान पुलिस और जनता दोनों मूकदर्शक बने यह सब देखते रहे. महिला के साथ हो रही ज्यादती का एक अधिवक्ता ने वीडियो बना लिया और सोशल वीडियो मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हलचल देखी जा रही है.