उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में गोछ मछली का जमकर किया जा रहा शिकार, देखें वीडियो - मछली का शिकार वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में संरक्षित प्रजाति की गोछ मछली का जमकर शिकार किया जा रहा है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जिला मत्स्य अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

live video of hunting banned fish
पीलीभीत में गोछ मछली का हो रहा जमकर शिकार.

By

Published : Sep 12, 2020, 1:30 PM IST

पीलीभीत:जनपद के पूरनपुर और हजारा थाना क्षेत्र में शारदा नदी से संरक्षित प्रजाति की मछली गोछ का जमकर शिकार किया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जिला मत्स्य अधिकारी देवेंद्र कुमार मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं.

गोछ मछली के शिकार का लाइव वीडियो.

दरअसल, पूरनपुर और हजारा थाना क्षेत्र में हर साल मछली का ठेका होता है. मछली का शिकार करने के लिए विभाग से ऑर्डर दिया जाता है, तभी ठेकेदार मछली का शिकार कर सकता है. अभी तक ठेकेदार के पास विभाग से मछली मारने का ऑर्डर भी नहीं आया और ठेकेदार मछली का अवैध शिकार करने लग गए.

खास बात यह है कि विभाग गोछ मछली को मारने या पकड़ने का ऑर्डर कभी नहीं देता. गोछ मछली संरक्षित प्रजाति की मछली है. इसके शिकार पर पूरी तरह से प्रतिबंध है, लेकिन शारदा नदी के राहुल नगर, कबीरगंज और नहरोसा आदि क्षेत्र में गोछ मछली का शिकार जोरों पर हो रहा है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. गोछ मछली का शिकार करने के बाद उसे महंगे दामों में बाजार में बेचा भी जा रहा है.

ये भी पढ़ें:पीलीभीत: यूरिया की कालाबाजारी पकड़ने भेष बदलकर पहुंचे तहसीलदार

गोछ मछली की प्रजाति भारत से लगातार कम हो रही है, जिसके चलते सरकार द्वारा इसे संरक्षित प्रजाति घोषित किया गया था और इसके शिकार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया. इन सबके बावजूद जनपद में सरकार के इस आदेश की लगातार अवहेलना हो रही है.

गोछ मछली का शिकार नहीं किया जा सकता है. इसका वीडियो हम लोगों के संज्ञान में आ चुका है. हमारे द्वारा इस जगह पर खुद निरीक्षण किया जाएगा और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

-देवेंद्र कुमार मिश्रा, जिला मत्स्य अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details