उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: बंदर के साथ की गई क्रूरता का वीडियो वायरल - पीलीभीत में वायरल वीडियो

यूपी के पीलीभीत जिले में इन दिनों बंदर के साथ की गई क्रूरता का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में बंदर के साथ कुछ लोग क्रूरता करते साफ दिख रहे हैं. मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते वन विभाग ने 6 ग्रामीणों को हिरासत में लिया है.

बंदर.
बंदर.

By

Published : Jul 17, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 7:38 PM IST

पीलीभीत:जनपद में इन दिनों बंदर के साथ क्रूरता का एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग बंदर के साथ क्रूरता करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद वन अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

बंदर के साथ क्रूरता का वीडियो.

पूरा मामला मरोरी ब्लॉक स्थित मेथी सादुल्लागंज गांव का है, जहां ग्रामीणों ने पहले तो बंदर को पकड़ा. इसके बाद बंदर की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. बंदर के साथ इतनी क्रूरता के बाद भी इन लोगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने बंदर के ऊपर काला रंग डाल दिया. गंदा काला रंग बंदर की आंखों में चले जाने से वह वहीं तड़पने लगा. वहीं बगल में खड़े लोग बंदर की बेबसी का मजाक उड़ाने लगे.

बंदर के साथ ऐसी क्रूरता का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वन अधिकारियों के होश उड़ गए. वायरल वीडियो पर डीएफओ संजीव कुमार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए. मामले में कार्रवाई करते वन विभाग की टीम ने 6 ग्रामीणों को हिरासत में लिया है.

वहीं मामले की जानकारी देते हुए डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि बंदर के साथ क्रूरता का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में संबंधित वन चौकी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जानवर के साथ ऐसी क्रूरता करने वालों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा.

इसे भी पढे़ं-पीलीभीत में टिड्डी दल ने फसलों पर किया हमला, इलाके में हड़कंप

Last Updated : Jul 17, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details