उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में दारोगा ने बुजुर्ग शिकायतकर्ता से की अभद्रता - पीलीभीत की ताजा खबर

यूपी के पीलीभीत में एक दारोगा की शिकायतकर्ता से अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस दारोगा ने बुजुर्ग शिकायतकर्ता से की गाली-गलौज
पुलिस दारोगा ने बुजुर्ग शिकायतकर्ता से की गाली-गलौज

By

Published : Jul 8, 2020, 4:00 PM IST

पीलीभीत:जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र की ईंट गांव चौकी पर तैनात एक दारोगा की अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दारोगा चौकी पर आए शिकायतकर्ता से गाली-गलौज करने पर उतारू हो गया.

बुजुर्ग से दारोगा ने की अभद्रता

मामला बिलसंडा थाना क्षेत्र का है, जहां के ईंट गांव चौकी पर दारोगा मनोज कुमार तैनात है. गांव के ही रहने वाले बुजुर्ग हरजिंदर सिंह का गांव के किसी व्यक्ति से जमीन विवाद चल रहा है. इसको लेकर हरजेंद्र सिंह चौकी में तैनात दारोगा मनोज कुमार से शिकायत करने गए थे.

वीडियो वायरल

इस दौरान चौकी इंचार्ज मनोज कुमार बुजुर्ग की शिकायत न सुनकर उससे गाली-गलौज करने लगे और चौकी से भगाने लगे. इसका वीडियो पास में खड़े किसी युवक ने बना लिया, जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि जमीन विवाद की शिकायत को लेकर एक बुजुर्ग चौकी पर आया था. वहां पर तैनात दारोगा ने बुजुर्ग से अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की है. फिलहाल इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details