पीलीभीत: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. दौरे की शुरुआत करते हुए डिप्टी सीएम ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की.बैठक के बाद डिप्टी सीएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने जा रहे थे, इस दौरान उनके काफिले में शामिल कई गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिससे एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक करीब 1:00 बजे पीलीभीत के पुलिस लाइन परिसर में बने हेलीपैड पर पहुंचे. कुछ ही देर बाद बृजेश पाठक काफिले के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर रवाना हो गए. कार्यालय पर बृजेश पाठक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता हर पार्टी की रेस होती है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत करते हैं, जिसका परिणाम है कि हर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होती है.
इसे भी पढ़ेंःबच्चा चोरी के शक में साधुओं को ग्रामीणों ने पीटा, वीडियो आया सामने
डिप्टी सीएम ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने जा रहे थे. इस दौरान नेशनल हाईवे 730 पर उनके काफिले में शामिल कुछ गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिससे एक एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई. बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हाईवे से हटवा कर आवागमन चालू कराया. उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में कार्य प्रगति की हकीकत देखी और संस्था को तेजी के साथ कार्य पूरा करने के दिशा निर्देश जारी किए.
मरीज का हालचाल लेते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बृजेश पाठक ने दौरे के दौरान जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती तमाम मरीजों से बृजेश पाठक ने बातचीत की और उनके अनुभव को साझा किया. कार में बैठकर फरियादी को पास बुलाया अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद बृजेश पाठक कार में बैठकर कलेक्ट्रेट परिसर के लिए रवाना हो रहे थे.
इस दौरान दूर खड़े एक फरियादी पर उनकी नजर पड़ गई जिसके बाद बृजेश पाठक ने तत्काल सुरक्षाकर्मियों से कहकर उस फरियादी को अपने पास बुलाया. फरियाद सुनने के बाद सीएमओ से उसकी समस्या दूर करने के लिए निर्देश दिया. पीलीभीत में डॉक्टरों की संख्या कम होने को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही जिला अस्पताल में डॉक्टरों की आपूर्ति की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंःरायबरेली में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने अधेड़ को धुना