पीलीभीत: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने छात्रों के मुद्दे पर सकारात्मक कदम उठाने के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को रिमाइंडर पत्र लिखा है. रेल मंत्री के नाम वरुण गांधी का यह दूसरा खत है. पत्र में वरुण गांधी ने लिखा है कि '4 जून को मैंने पत्र के माध्यम से आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हजारों परीक्षार्थियों की समस्याओं से आपको अवगत कराया था. साथ ही पत्र में रेल किराए में राहत, बोगी का प्रबंध, परीक्षा केंद्रों की दूरी 100 से 200 किलोमीटर के दायरे में रखने जैसे कई मुद्दों से संबंधित सुझाव दिए थे. जिन पर आपकी तरफ से सकारात्मक निर्णय लेने की अपेक्षा है.'
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने रेल मंत्री को लिखा पत्र सांसद वरुण गांधी ने लिखा है कि 'अभी तक इस समस्या के समाधान में रेल मंत्री की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया है. ऐसे में हजारों परीक्षार्थी असमंजस की स्थिति में हैं. कई परीक्षार्थियों ने सोशल मीडिया के जरिए से मुझसे संपर्क कर मेरे लिखे गए पत्र पर हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी है. इसके जवाब में मैं निरुत्तर हूं.' आगे लिखा है कि 'परीक्षा में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. समय रहते अगर आपकी तरफ कोई निर्णय नहीं लिया गया तो आर्थिक रूप से कमजोर हजारों परीक्षार्थियों को परेशानियां झेलनी पड़ेगी, जो आप से उम्मीद लगाए बैठे हैं.' बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने रेल मंत्री को लिखा पत्र यह भी पढ़ें-वरुण गांधी का फिर अपनी सरकार पर निशाना, कहा- बड़े पूंजीपतियों को दिया 80 फीसदी लोन, गरीबों को सिर्फ 10 फीसदी
वरुण गांधी ने लिखा कि 'रेलवे को अगर मेरी किसी भी तरह की मदद मदद की जरूरत हो तो मैं तैयार हूं. आप वक्त रहते इन जरूरतमंद छात्रों के हित में फैसला लेने का कष्ट करें. जिससे किसी भी छात्र का समय और धन व्यर्थ न जाए. छात्र को परीक्षा से भी वंचित न होना पड़े.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप