पीलीभीत: सांसद वरुण गांधी ने अपनी लोकसभा क्षेत्र पीलीभीत में बारिश से हुए किसानों के नुकसान को लेकर चिंता जताई है. वरुण गांधी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है और किसानों को मुआवजा देने की भी मांग रखी है. भाजपा सांसद वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ पीलीभीत के जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को भी पत्र लिखा है और जिले में हुए नुकसान का आकलन कराने के लिए सर्वे कराने के लिए कहा है.
सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा कि लोकसभा क्षेत्र पीलीभीत बहेड़ी में लगातार हो रही बेमौसम मूसलाधार बारिश के कारण किसानों की गेहूं की फसल के साथ-साथ अन्य फसलों का भी नुकसान हुआ है. बेमौसम हुई बरसात और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल पूर्णतया नष्ट हो गई है. अन्नदाता के ऊपर फसल नष्ट होने के बाद आए संकट का हवाला देते हुए सांसद वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किसानों के नुकसान का उचित आकलन कर यथा शीघ्र मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू करने की बात रखी है.