उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वरुण गांधी 16 अक्टूबर को पहुंचेंगे पीलीभीत, जानें पूरा कार्यक्रम - वरुण गांधी का पीलीभीत दौरा

सांसद वरुण गांधी 16 अक्टूबर को अपने तीन दिवसीय दौरे पर पीलीभीत जिले पहुंचेंगे. यहां वरुण गांधी कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं तय कार्यक्रम के मुताबिक जिले के सांसद वरुण गांधी आम जनमानस की समस्याएं भी सुनेंगे.

वरुण गांधी (फाइल फोटो).
वरुण गांधी (फाइल फोटो).

By

Published : Oct 14, 2020, 7:56 PM IST

पीलीभीत: भाजपा के कद्दावर नेता और जिले के सांसद वरुण गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे पर 16 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचेंगे. यहां पहुंचकर सांसद वरुण गांधी पीलीभीत शहर, बहेड़ी, बरखेड़ा, बीसलपुर समेत कई इलाकों में जनसभाएं करेंगे. साथ ही इस दौरान सांसद वरुण गांधी आम जनमानस की समस्याएं भी सुनेंगे.

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी तीन दिवसीय दौरे पर 16 अक्टूबर को जिले में पहुंच रहे हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक इस दौरान वरुण गांधी कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. वरुण गांधी अपने दौरे की शुरुआत 15 अक्टूबर से बहेड़ी से करेंगे. जिले में वह 16 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से बिलसंडा ब्लॉक के ग्राम करनपुर चक, टेड़ा श्रीराम, नवदिया, बकैनिया, मीरपुर, करेली, पिपरिया, सिमरौली, जयपालपुर, मानपुर बंडा, बबुरा, खुटराया और बेहटी नाद आदि ग्रामों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

वहीं 17 अक्टूबर को वरुण गांधी बरखेड़ा ब्लॉक के ग्राम गाजीपुर, नवादा महेश, पतरासा, कुबूलपुर, डांडिया भगत, पैनिया रामकिशन, पैनिया हिम्मत, दियोहना, रामनगर, पंडरी, सुहास, आमडार, खजुरिया, पचपेड़ा और पंडरी खमरिया आदि ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद वरुण गांधी 18 अक्टूबर की सुबह 9 बजे जनसमस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी के साथ बैठक करने के बाद दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details