पीलीभीत: केरल में हथिनी की दर्दनाक मौत के मामले में पूरा देश टिप्पणी कर रहा है. सांसद मेनका गांधी के बाद अब उनके बेटे वरुण गांधी ने ट्विटर पर बेहद भावुक ट्वीट किया. ट्विटर के जरिए उन्होंने हथिनी की तुलना गाय से की है.
पीलीभीत: केरल में हथिनी की मौत पर वरुण गांधी ने किया ट्वीट - वरुण गांधी
केरल में हथनी की मौत के मामले में वरुण गांधी ने ट्विटर पर बेहद भावुक ट्वीट किया. ट्वीट कर उन्होंने हथिनी की तुलना गाय से की है. उन्होंने कहा कि हाथी का जीवन और गाय का जीवन एक ही है.
Breaking News
उन्होंने कहा कि हाथी का जीवन और गाय का जीवन एक ही है. दोनों का जीवन मानव के कर्म के बराबर है. इस बात को जो लोग नहीं समझते वह भगवान को नहीं समझते. इससे पहले मेनका गांधी ने भी हथिनी की मौत पर टिप्पणी की थी.
पीलीभीत की पूर्व सांसद मेनका गांधी अपने वन्यजीव प्रेम को लेकर विशेष पहचान रखती हैं. उन्होंने केरल में हथिनी की मौत पर बेहद तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि आखिर इन हत्यारों को कब सजा मिलेगी?