उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'तिरंगे की कीमत गरीब का निवाला छीनकर वसूलना शर्मनाक', वरुण गांधी का सरकार पर निशाना - पीलीभीत सांसद वरुण गांधी

बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार पर हमलावर होते जा रहे हैं. ताजा मामले में उन्होंने ट्वीट करते लिखा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ का उत्सव गरीबों पर ही बोझ बन जाए तो दुर्भाग्यपूर्ण होगा. राशनकार्ड धारकों को या तिरंगा खरीदने पर मजबूर किया जा रहा है या उसके बदले उनके हिस्से का राशन काटा जा रहा है. हर भारतीय के हृदय में बसने वाले तिरंगे की कीमत गरीब का निवाला छीन कर वसूलना शर्मनाक है.

वरुण गांधी.
वरुण गांधी.

By

Published : Aug 10, 2022, 10:57 AM IST

Updated : Aug 10, 2022, 11:11 AM IST

पीलीभीत:बीजेपी सांसद वरुण गांधी बीते कुछ दिनों से अपनी ही सरकार पर हमलावर होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर वरुण गांधी ने बुधवार को ट्विटर के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा.

वरुण गांधी ने ट्वीट करते लिखा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ का उत्सव गरीबों पर ही बोझ बन जाए तो दुर्भाग्यपूर्ण होगा. राशनकार्ड धारकों को या तिरंगा खरीदने पर मजबूर किया जा रहा है या उसके बदले उनके हिस्से का राशन काटा जा रहा है. हर भारतीय के हृदय में बसने वाले तिरंगे की कीमत गरीब का निवाला छीन कर वसूलना शर्मनाक है.

वरुण गांधी इससे पहले भी कई बार अपने ही सरकार के खिलाफ ट्वीट कर चुके हैं. 'किसान आंदोलन' हो या बेरोजगारी का मुद्दा सभी पर वरुण गांधी ने सरकार को घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ी. अभी हाल ही में 'नमामि गंगे' के खर्च को लेकर मोदी सरकार से सवाल पूछा था. हालांकि बीजेपी, वरुण गांधी के इन सवालों का कभी जवाब नहीं देती है.

बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने एक नीति बनाई है, जिसके तहत वरुण गांधी के किसी भी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करनी है. इसी वजह से वरुण गांधी जब भी पार्टी का विरोध करते हैं. उनका कोई जवाब नहीं दिया जाता है. गौरतलब है कि वरुण गांधी को पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर चुकी है.

इसे भी पढे़ं-'उड़ता ताबूत' MiG-21 कब हमारे बेड़े से हटेगा'? बाड़मेर विमान हादसे पर वरुण गांधी का सरकार से सवाल

Last Updated : Aug 10, 2022, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details