पीलीभीतः बीजेपी सांसद वरुण गांधी बांसुरी महोत्सव के आयोजन के नाम पर व्यापारियों से पैसा लेने के मामले में खुले तौर पर सामने आ गए हैं. वरुण गांधी ने डीएम के नाम चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने व्यापारियों से आयोजन के नाम पर दबाव डालकर पैसे लेने को प्रायोजित भ्रष्टाचार बताया है. बीजेपी नेता पिछले कई दिनों से लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार किये हुए हैं.
ऐसे में पीलीभीत में आयोजित बांसुरी महोत्सव पर सवाल खड़े करते हुए सांसद वरुण गांधी ने इस महोत्सव को व्यापारियों का शोषण करार दिया है. सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को कहा कि डीएम पुलकित खरे को लिखे पत्र में बताया है कि कुछ दिन पहले मेरे आवास पर कुछ व्यापारी नेता मिलने आए थे. उन्होंने मुझे बताया था कि पीलीभीत में आयोजित होने वाले बांसुरी महोत्सव के नाम पर व्यापारी समाज से खर्च के लिए धनराशि लेने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को गांधी प्रेक्षागृह में व्यापारी संवाद कार्यक्रम के दौरान इस मामले की पुष्टि व्यापारी नेताओं द्वारा किए जाने का भी जिक्र किया है.
सांसद वरुण गांधी ने लिखा है कि व्यापारी नेताओं ने मुझे बताया है कि जिले में आयोजित बांसुरी महोत्सव के आयोजन के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा कुछ व्यापारिक संगठनों पर दबाव बनाकर डेढ़-डेढ़ लाख लाखों रुपये की धनराशि ली गई है. वरुण गांधी ने लिखा व्यापारी समाज के इस आर्थिक शोषण से व्यापारियों में रोष है. सांसद वरुण गांधी ने लिखा कि मैं भी ऐसे आयोजन और प्रथाओं के खिलाफ हूं, जो लोगों की पीठ पर बोझ डालकर आयोजित किए जायें.