उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वरुण गांधी का DM को पत्र, कहाः व्यापारियों पर दबाव डालकर आयोजन के लिए चंदा लेना प्रायोजित भ्रष्टाचार - चंदा लेना प्रायोजित भ्रष्टाचार

पीलीभीत में आयोजित महोत्सव के आयोजन के नाम पर व्यापारियों से पैसे लेने के मामले में वरुण गांधी मैदान में हैं. सांसद वरुण गांधी ने डीएम को चिट्ठी लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि व्यापारियों से आयोजन के नाम पर दबाव डालकर पैसे लेना प्रायोजित भ्रष्टाचार है.

वरुण गांधी का DM को पत्र
वरुण गांधी का DM को पत्र

By

Published : Dec 21, 2021, 5:06 PM IST

पीलीभीतः बीजेपी सांसद वरुण गांधी बांसुरी महोत्सव के आयोजन के नाम पर व्यापारियों से पैसा लेने के मामले में खुले तौर पर सामने आ गए हैं. वरुण गांधी ने डीएम के नाम चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने व्यापारियों से आयोजन के नाम पर दबाव डालकर पैसे लेने को प्रायोजित भ्रष्टाचार बताया है. बीजेपी नेता पिछले कई दिनों से लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार किये हुए हैं.

ऐसे में पीलीभीत में आयोजित बांसुरी महोत्सव पर सवाल खड़े करते हुए सांसद वरुण गांधी ने इस महोत्सव को व्यापारियों का शोषण करार दिया है. सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को कहा कि डीएम पुलकित खरे को लिखे पत्र में बताया है कि कुछ दिन पहले मेरे आवास पर कुछ व्यापारी नेता मिलने आए थे. उन्होंने मुझे बताया था कि पीलीभीत में आयोजित होने वाले बांसुरी महोत्सव के नाम पर व्यापारी समाज से खर्च के लिए धनराशि लेने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को गांधी प्रेक्षागृह में व्यापारी संवाद कार्यक्रम के दौरान इस मामले की पुष्टि व्यापारी नेताओं द्वारा किए जाने का भी जिक्र किया है.

सांसद वरुण गांधी ने लिखा है कि व्यापारी नेताओं ने मुझे बताया है कि जिले में आयोजित बांसुरी महोत्सव के आयोजन के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा कुछ व्यापारिक संगठनों पर दबाव बनाकर डेढ़-डेढ़ लाख लाखों रुपये की धनराशि ली गई है. वरुण गांधी ने लिखा व्यापारी समाज के इस आर्थिक शोषण से व्यापारियों में रोष है. सांसद वरुण गांधी ने लिखा कि मैं भी ऐसे आयोजन और प्रथाओं के खिलाफ हूं, जो लोगों की पीठ पर बोझ डालकर आयोजित किए जायें.

वरुण गांधी ने लिखा कि मेरी मां मेनका गांधी और मैं लंबे समय से पीलीभीत में बतौर सांसद जनता की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में मैंने पीलीभीत को हमेशा अपना परिवार समझा है और कभी किसी से 1 रुपये का चंदा भी नहीं लिया. बल्कि पिछले 20 सालों में पीलीभीत में जब भी प्राकृतिक आपदा आई है, तब मुश्किल वक्त में मैंने सब कुछ लगा कर अपने इस परिवार की सेवा की है. ये काम मैं हमेशा करता रहूंगा.

इसे भी पढ़ें- व्यापारियों के लिए आगे आए वरुण गांधी, बोले- 'बांसुरी महोत्सव के नाम पर व्यापारियों से हुई वसूली', कही ये बड़ी बात

सांसद वरुण गांधी ने लिखा कि व्यापारियों पर दबाव डालकर ऐसे आयोजन करना प्रायोजक भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है. जो लोग कोरोना वायरस की मार पहले से ही झेल चुके हैं. उन पर और बोझ डालना अत्याचार करने जैसा है. सांसद वरुण गांधी ने लिखा कि इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बांसी महोत्सव के नाम पर सभी संगठनों से जबरन ली गई धनराशि का पता लगाकर मुझे शीघ्र अवगत कराएं. ताकि मैं आपको धनराशि का चेक भेज दूं. जिसके बाद आप उनकी धनराशि को वापस कर सकें और उनका बोझ हल्का हो जाए.

पीलीभीत में 17,18 और 19 दिसंबर को आयोजित हुए तीन दिवसीय बांसुरी महोत्सव के दौरान डीएम पुलकित खरे की पहल पर जिले में 16 फीट बड़ी बांसुरी बनाकर जिले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इसके लिए पीलीभीत को अवार्ड भी दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details