पीलीभीत :भाजपा प्रत्याशी और सुल्तापुर से मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने जिले के शेरों वाली मठिया मंदिर के पास रविवार रात को एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान जनसभा करते हुए वरुण गांधी ने सपा प्रत्याशी हेमराज सहित पूरी पार्टी को श्रद्धांजलि दे दी.
पीलीभीत: वरुण गांधी की जनसभा के दौरान फिसली जुबान, सपा प्रत्याशी को दी श्रद्धांजलि - sp lok sabha candidate hemraj verma
राजनीति के रण में बयानबाजी का दौर जारी है. मां मेनका गांधी के बाद अब वरुण गांधी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जनपद से भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी ने शेरो वाली मठिया में जनसभा के दौरान अपने विरोधी सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा सहित पूरी पार्टी को श्रद्धांजलि दे डाली.
चुनावी सभा में बोलते भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी
चुनावी जनसभा में वरुण गांधी की फिसली जुबान
- लोकसभा चुनाव के रण का आगाज हो चुका है. सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने विरोधियों पर बयानबाजी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
- जनपद से लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी एक दिन में 25 से 30 गांव जाकर चुनावी सभा कर रहे हैं.
- मां मेनका गांधी के बाद वरुण गांधी ने अब आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
- पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी ने अपने विरोधी सपा प्रत्याशी को जनसभा के बीच में ही श्रद्धांजलि दे दी.
भारतीय जनता पार्टी की पीलीभीत में हवा बहुत अच्छी है और 2009 में मुझे जितने वोट मिले थे, शायद इस बार मुझे इससे भी ज्यादा वोट मिलें. बीते दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा हुई थी जिसको देखने के बाद सपा के कार्यकर्ताओं का मन मर गया है तो ऐसा देखकर तो हम तो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और उनकी पार्टी को श्रद्धांजलि देते हैं.
-वरुण गांधी, भाजपा प्रत्याशी, पीलीभीत