पीलीभीत:भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी के कार्यालय प्रभारी पर जमीन कब्जा करने और मारपीट करने का आरोप है. एक महिला ने आरोप लगाते हुए थाना न्यू एरिया में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला ने कहा है कि सांसद कार्यालय प्रभारी ने अपने लोगों के साथ मिलकर जबरदस्ती जमीन पर कब्जा कर लिया और उसका विरोध करने पर मारपीट और गाली गलौज की है.
पीलीभीत: वरुण गांधी के कार्यालय प्रभारी पर जमीन कब्जाने और मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज - वरुण गांधी
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सांसद वरुण गांधी के कार्यालय प्रभारी पर एक महिला ने जमीन कब्जा करने और मारपीट का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि इस मामले में पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
वरुण गांधी के कार्यालय प्रभारी पर जमीन कब्जाने और मारपीट का आरोप.
पढ़ें पूरा मामला
- पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी के कार्यालय प्रभारी पर जबरन जमीन पर कब्जा करने और मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज हुआ है.
- थाना न्यू एरिया क्षेत्र के ग्राम बजुआदिन नगर की रहने वाली महिला ने आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया.
- ग्राम बजुआदिन में कार्यालय प्रभारी दीपक पाण्डेय अपने आदमियों के साथ मिलकर महिला के खेत की जमीन से जबरदस्ती रास्ता निकाल रहे थे.
- जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो दीपक पाण्डेय ने आपने आदमियों के साथ मिलकर महिला के साथ गाली गलौज और मारपीट भी की.
- महिला का कहना है कि मारपीट के दौरान सिर में चोट भी आई है लेकिन पुलिस सहायता नहीं कर रही है.
- जब इस मामले पर वरुण गांधी से बात की गई तो उन्होंने इस तरह की किसी भी जानकारी से इनकार कर दिया.