उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिर बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार पर बरसे वरुण गांधी, कहा- 3 दशकों के सर्वोच्च स्तर पर पहुंची बेरोजगारी - Varun Gandhi lashed out

भाजपा सांसद वरुण गांधी का अपने ही सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर सांसद ने ट्विटर के जरिए अपनी ही सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने का काम किया है.

भाजपा सांसद वरुण गांधी  Pilibhit latest news  Pilibhit political news  etv bharat up news  केंद्र की मोदी सरकार  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार  बेरोजगारी का मुद्दा  सर्वोच्च स्तर पर पहुंची बेरोजगारी  सरकार पर बरसे वरुण गांधी  issue of unemployment  Varun Gandhi lashed out  MP Varun Gandhi
भाजपा सांसद वरुण गांधी Pilibhit latest news Pilibhit political news etv bharat up news केंद्र की मोदी सरकार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेरोजगारी का मुद्दा सर्वोच्च स्तर पर पहुंची बेरोजगारी सरकार पर बरसे वरुण गांधी issue of unemployment Varun Gandhi lashed out MP Varun Gandhi

By

Published : May 28, 2022, 11:55 AM IST

पीलीभीत:भाजपा सांसद वरुण गांधी का अपने ही सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर सांसद ने ट्विटर के जरिए अपनी ही सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने का काम किया है. इस बार उन्होंने रिक्त पड़े पदों के आंकड़ों के साथ अपनी सरकार पर निशाना साधा है. शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए उन्होंने सवाल पूछा कि कहां गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटित था. वरुण गांधी ने ट्वीट के साथ कुछ आंकड़ों को साझा करते हुए लिखा कि जब बेरोजगारी 3 दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है, तब यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जहां भर्तियां न आने से करोड़ों युवा हताश व निराश है तो वहीं, 'सरकारी आंकड़ों' की ही मानें तो देश में 60 लाख 'स्वीकृत पद' खाली हैं. उन्होंने आगे पूछा कि कहां गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटित था? यह जानना हर नौजवान का हक है.

खैर, यह पहला मौका नहीं है, जब किसी मुद्दे को लेकर वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार की आलोचना की हो, इससे पहले भी कई मौकों पर अपनी सरकार के खिलाफ खड़े दिखाए हैं. करीब एक हफ्ते पहले उन्होंने इसी बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र को घेरते हुए कहा था कि देश प्रशासनिक अक्षमता की कीमत चुका रहा है. प्रदेश के पीलीभीत से सांसद गांधी ने कहा था कि पिछले कुछ सालों में छात्रों की स्थिति खराब हुई है और उन्हें अपने अधिकारों और पढ़ाई के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें - वरुण गांधी का फिर अपनी सरकार पर निशाना, कहा- बड़े पूंजीपतियों को दिया 80 फीसदी लोन, गरीबों को सिर्फ 10 फीसदी

उन्होंने कहा था कि पूरे परिवार की महत्वाकांक्षाओं का बोझ अपने कंधों पर लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों की कहानी पिछले कुछ सालों में संघर्ष की लंबी कहानी बन गई है. अब छात्र न केवल पढ़ते हैं बल्कि अपने अधिकारों की रक्षा भी करते हैं. अप्रैल माह में भी वरुण ने पीलीभीत में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान केंद्र और राज्य सरकार को बेरोजगारी के मामले पर घेरा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details