पीलीभीत: लोकसभा चुनाव के चलते पार्टी नेताओं की एक-दूसरे के ऊपर टिप्पणी जारी है. ऐसे में अपने बतुके बयानों की वजह से चर्चा में रह चुके पीलीभीत भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी का नाम एक बार फिर सामने आया है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जो वाकई आपत्तिजनक है.
पीलीभीत में बोले वरुण गांधी, कहा- मुझे इतने वोटों से मत जिताओ कि विपक्षी को हार्टअटैक पड़ जाए - पीलीभीत न्यूज
अपने बतुके बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी का नाम एक बार फिर सामने आया है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जो वाकई आपत्तिजनक है.
वरुण गांधी
जनसभा संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने गठबंधन के सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि -
- मुझे इतने वोटों से मत बताओ कि उसको हार्ट अटैक पड़ जाए.
- इससे मुझे बुरा लगेगा. मैं एक इंसान हूं और एक इंसान होने के नाते दूसरे इंसान के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए.
- उन्होंने कहा कि मैं उसके लिए घातक स्थिति पैदा नहीं करना चाहता.
- आप लोग मुझे केवल 3 लाख वोटों से जिताइए. मुझे 4-5 मतों से लाख से मत जिताओ क्योंकि यदि मैं इतनी बड़ी जीत से जीता तो वो डिप्रेशन में आ जाएगा.
- इंजेक्शन लगाएगा और मैं उसकी इस हालत का कारण नहीं बनना चाहता.