पीलीभीतः जिले की दियोरिया कला टाइगर रिजर्व क्षेत्र में शिकार की नियत से गए एक शिकारी को वन कर्मियों ने दबोच लिया. जबकि उसके बाकी के साथी भागने में कामयाब हो गए. साथी के पकड़े जाने से गुस्साये शिकारियों ने देवहना स्थित विन विभाग की चौकी पर धावा बोल दिया. इस दौरान उन लोगों ने तोड़फोड़ की. इसके साथ ही बैटरी और बिस्तर में आग लगा दी. इस दौरान वन कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. वन क्षेत्राधिकारी के बाहर होने की वजह से अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकी है.
आपको बता दें कि देवहना सीट में रविवार करीब 3 बजे गश्त के दौरान वन दारोगा शंकरलाल और वनकर्मियों ने कुछ लोगों को घूमने हुए देखा. जिनके आसपास कुत्ते भी मौजूद थे. उनके बुलाने पर वो लोग भागने लगे. जिनको दौड़ाकर उन्होंने एक शख्स को पकड़ लिया. पकड़े गए शख्स ने अपना नाम रामचंद्र निवासी ग्राम जयनगर बताया. इसके पकड़े जाने से बाकी के साथी गुस्से में थे. सभी लोग देवहना स्थित वन विभाग चौकी पर आ धमके. गुस्साए लोगों ने चौकी पर पहुंचते ही वहां रखा फर्नीचर और बाकी के सामान में तोड़फोड़ शुरू कर दी. बैटरी और बिस्तर में आग दी. ऑपरेटर अनुज सक्सेना के कमरे में तोड़फोड़ की. इस दौरान चौकी पर एक भाला बरामद हुआ है.
इसे भी पढ़ें- ना'पाक' मंसूबों पर फिरा पानी, पेशावर से हैंडल हो रहे थे यूपी में पकड़े गए आतंकी