उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साथी के पकड़े जाने से खफा शिकारियों ने वन विभाग की चौकी पर की तोड़फोड़ और आगजनी

पीलीभीत के दियोरिया कला टाइगर रिजर्व क्षेत्र में शिकार करने गए एक शिकारी को वन कर्मियों की टीम ने पकड़ लिया. जबकि अन्य शिकारी भागने में कामयाब हो गए.

शिकारियों ने वन विभाग की चौकी पर की तोड़फोड़ और आगजनी
शिकारियों ने वन विभाग की चौकी पर की तोड़फोड़ और आगजनी

By

Published : Jul 11, 2021, 10:27 PM IST

पीलीभीतः जिले की दियोरिया कला टाइगर रिजर्व क्षेत्र में शिकार की नियत से गए एक शिकारी को वन कर्मियों ने दबोच लिया. जबकि उसके बाकी के साथी भागने में कामयाब हो गए. साथी के पकड़े जाने से गुस्साये शिकारियों ने देवहना स्थित विन विभाग की चौकी पर धावा बोल दिया. इस दौरान उन लोगों ने तोड़फोड़ की. इसके साथ ही बैटरी और बिस्तर में आग लगा दी. इस दौरान वन कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. वन क्षेत्राधिकारी के बाहर होने की वजह से अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकी है.

आपको बता दें कि देवहना सीट में रविवार करीब 3 बजे गश्त के दौरान वन दारोगा शंकरलाल और वनकर्मियों ने कुछ लोगों को घूमने हुए देखा. जिनके आसपास कुत्ते भी मौजूद थे. उनके बुलाने पर वो लोग भागने लगे. जिनको दौड़ाकर उन्होंने एक शख्स को पकड़ लिया. पकड़े गए शख्स ने अपना नाम रामचंद्र निवासी ग्राम जयनगर बताया. इसके पकड़े जाने से बाकी के साथी गुस्से में थे. सभी लोग देवहना स्थित वन विभाग चौकी पर आ धमके. गुस्साए लोगों ने चौकी पर पहुंचते ही वहां रखा फर्नीचर और बाकी के सामान में तोड़फोड़ शुरू कर दी. बैटरी और बिस्तर में आग दी. ऑपरेटर अनुज सक्सेना के कमरे में तोड़फोड़ की. इस दौरान चौकी पर एक भाला बरामद हुआ है.

वन विभाग की चौकी पर तोड़फोड़ और आगजनी

इसे भी पढ़ें- ना'पाक' मंसूबों पर फिरा पानी, पेशावर से हैंडल हो रहे थे यूपी में पकड़े गए आतंकी

पकड़े गए शख्स ने जिन लोगों ने धावा बोला था उनके नाम बताये हैं. जिसमें पिपरिया के रामपाल, बेदराम, कुंवरपाल, शंकर, जयनगर निवासी मनसुख लाल और माखनलाल शामिल हैं. इन सभी के यहां दबिश दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बागपत में 8 तस्कर गिरफ्तार, 1200 लीटर नकली शराब बरामद

वन क्षेत्राधिकारी बीके गुप्ता ने बताया कि वो विभागीय कार्य से इलाहाबाद हाईकोर्ट आए हुए हैं. सोमवार को कार्यालय पहुंचकर इस मामले में मुकदमा पंजीकृत करवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details