पीलीभीत: टनकपुर हाइवे पर उत्तराखंड रोडवेज की बस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी. बस से टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली एक टेम्पो से टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गई. हादसे में ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए. दुर्घटना में घायल तीन लोगों को सीएससी में भर्ती कराया गया. गनीमत ये रही कि, हादसे के दौरान फुटपाथ पर दुकान लगाकर बैठे स्ट्रीट वेंडर बाल-बाल बच गए.
उत्तराखंड रोडवेज की बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, 3 लोग घायल - पीलीभीत की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में उत्तराखंड रोडवेज की बस ने टनकपुर हाइवे पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.
ये सड़क हादसा पीलीभीत जनपद के न्यूरिया थाना क्षेत्र के बिथरा गांव के पास शाम 4 बजे के करीब हुई. बताया जा रहा है कि, उत्तराखंड रोडवेज की बस मझोला की तरफ से आ रही थी, इस दौरान ओवरटेक करने के चक्कर में बस ने आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली एक टेम्पो को टक्कर मारते हुए पेड़ में जा टकराई. वहीं इस हादसे को देखकर एक बाइक सवार भी घबराहट में अपनी बाइक लेकर पेड़ से जा टकराया. जिसकी वजह से वह भी गम्भीर रूप से घायल हो गया.
हादसे में ट्रैक्टर चालक विनोद कुमार, टेम्पो चालक राकेश और बाइक सवार महेश गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी भर्ती कराया, जहां तीनों को पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.