पीलीभीत: योगी सरकार में शहरी विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता अपने एक दिवसीय दौरे पर कल दोपहर बंदायू से पीलीभीत पहुंचेंगे. दोपहर पीलीभीत पहुंचने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली हैं.
एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत आएंगे नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता - पीलीभीत खबर
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में नगर विकास शहरी मंत्री महेश चंद्र गुप्ता अपने एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. जिले में राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही कलीनगर में एक शादी समारोह में जाएंगे.
नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता आएंगे पीलीभीत.
राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता शाम चार बजे अपने मित्र संजीव गुप्ता की बेटी की शादी में कलीनगर पहुंचेंगे. शादी समारोह में शिरकत करने के बाद वापस बदायूं लौट जाएंगे. सूचना विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कार्यक्रम की जानकारी दी.