पीलीभीत :शराबी फिल्म में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग तो आपने बखूबी सुना होगा... 'मूंछे हों तो नत्थू लाल जी जैसी, वार्ना ना हों'. यही नहीं, बॉलीवुड की दुनिया में दबंग फिल्म के चुलबुल पांडे से लेकर सिंघम और तलाश के सिंबा तक, इन सभी फिल्मों में मूंछों वाले पुलिसकर्मियों का जलवा आपने बखूबी देखा होगा. कुछ इसी तरह की मूंछों की वजह से जिले के एक सिपाही भी लोगों के बीच में प्रसिद्ध हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं पीलीभीत जिले के सिपाही राम कुमार शर्मा की. राम कुमार शर्मा अपनी मूंछों के लिए जिले भर में प्रसिद्ध हैं. यही नहीं, पुलिस विभाग द्वारा मूंछों के मेंटेनेंस के लिए यूपी पुलिस के इस जवान को भत्ता भी दिया जाता है. आप को बता दें, हेड कांस्टेबल राम कुमार शर्मा बदायूं जिले के उजानी कस्बे के रहने वाले हैं. इस वक्त इनकी पोस्टिंग पीलीभीत जिले के भतार में है.
जानकारी देते हुए राम कुमार शर्मा ने बताया कि उनके पिता राम बहादुर शर्मा भी पुलिस विभाग में तैनात थे. एक दुर्घटना के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इनके पिता भी अपनी मूंछों की बदौलत विभाग में जाने जाते थे. अपने पिता की ही तरह रामकुमार शर्मा भी बीते 3 महीने से मूंछों को रख जिले में चर्चाओं में आए हैं. जो भी इनकी मूंछे देखता है, वह खूब तारीफ करता है.