उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा, ओवैसी को भाजपा का चाचा जान बताया - भारतीय किसान यूनियन

पीलीभीत में राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार की नीतियों को जमकर कोसा और जनता से वोट की चोट करने की अपील की. टिकैत ने ओवैसी को भाजपा का चाचा जान बताया.

etv bharat
पीलीभीत में राकेश टिकैत

By

Published : Feb 15, 2022, 5:29 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 6:11 PM IST

पीलीभीत: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला. वह पीलीभीत शहर के एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. राकेश टिकैत ने जनता से चुनाव में वोट की चोट देने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा इस चुनाव में किसान विरोधी बीजेपी सरकार को सजा देने की अपील करता है. कहा कि ओवैसी और भाजपा दिन में अलग-अलग पढ़ते हैं पर शाम को ट्यूशन लेने आरएसएस के कार्यालय जाते हैं.

देश में तैयार हो रही अनपढ़ों की फौज
कोरोना काल में स्कूल बंद रखते हुए सरकार द्वारा नेताओं की रैली चालू रखने पर राकेश टिकैत ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां कोरोना का हवाला देकर सरकार स्कूलों को बंद रखे हुए हैं तो वहीं, दूसरी तरफ नेताओं की बड़ी-बड़ी रैलियां हो रही हैं. कहीं ना कहीं देश में साजिश के तहत अनपढ़ लेबर तैयार की जा रही है. यह सरकार की एक बड़ी साजिश है.

नहीं चला बीजेपी का जिन्ना और पाकिस्तान
बीजेपी द्वारा ध्रुवीकरण की राजनीति करने के मुद्दे पर राकेश टिकैत ने कहा कि पश्चिमी यूपी में जनता के बीच बीजेपी का जिन्ना और पाकिस्तान नहीं चला. इसके साथ ही जो हिजाब और किताब का मुद्दा यह लेकर आए उसमें भी जनता ने हिसाब किताब की जगह हिसाब-किताब की बात की. मैं देश के किसानों से यही अपील करता हूं कि सोच समझ कर अपना मतदान करें.

सवाल पूछने पर चलाई जाती हैं गोलियां
राकेश टिकैत ने कहा कि जनता को सरकार से सवाल पूछना चाहिए कि आखिर जनता का कितना विकास हुआ. कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सवाल पूछने पर नेता गोली चला देते हैं. क्योंकि इन लोगों के पास जवाब देने के लिए कोई शब्द नहीं है. उन्होंने उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड बॉर्डर पर किसानों के साथ हुए गोलीकांड मामले का भी जिक्र किया.

संयुक्त किसान मोर्चा को बताया करंट
राकेश टिकैत से जब दो चरणों के चुनाव में संयुक्त किसान मोर्चा के असर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा तो बैटरी में करंट और तेजाब का काम करता है. यह करंट तेजी से लगेगा और दूर तक जाएगा और सरकार को जरूर लगेगा.

यह भी पढ़ें- पहली बार मतदान कर युवा दिखे खुश, बोले- यह भी है लोकतंत्र का वैलेंटाइन


राकेश टिकैत बोले वोट ले गई कोको
मजाकिया अंदाज में राकेश टिकैत ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दो चरणों में हुए मतदान के दौरान भाजपा के वोट कोको ले गई है. हमने ले जाते देखा है इसका रिजल्ट 10 तारीख को देखने को मिलेगा. आशीष मिश्रा को जमानत मिलने के मामले में कहा कि क्या जनता यही चाहती है कि पहले किसानों को गाड़ियों से कुचला जाए और 3 महीने के अंदर ही न्यायालय से आरोपी को जमानत मिल जाए. इसके साथ ही अजय मिश्रा टेनी भी अपने पद पर बरकरार हैं साफ जाहिर है कि देश में दूसरा किम जोंग पैदा हो गया है.

ओवैसी बीजेपी के चाचा जान
ओवैसी पर हमलावर होते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि ओवैसी बीजेपी के चाचा जान हैं. दिन भर में जो कमाई होती है शाम को ओवैसी ही ले जा कर दे देते हैं. कहा कि यह दोनों दिन में अलग-अलग मदरसों में पढ़ते हैं तो वहीं शाम को ट्यूशन लेने आरएसएस के कार्यालय नागपुर में जाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐ

Last Updated : Feb 15, 2022, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details