उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में अज्ञात लोगों ने की टेंपो ड्राइवर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी - killed tempo driver in Pilibhit

पीलीभीत में कुछ अज्ञात लोगों ने टेंपो ड्राइवर की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर(Tempo driver murdered in Pilibhit) दी.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
पीड़ित परिवार

By

Published : Sep 4, 2022, 6:45 PM IST

पीलीभीत: जिले कि बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रोहनिया निवासी एक टेंपो चालक पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से वार कर(killed tempo driver in Pilibhit ) दिया. घायल टेंपो चालक को बीसलपुर सीएचसी में उपचार के लिए लाया गया. अस्पताल पहुंचने तक टेंपो चालक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रोहनिया निवासी सूबेदार का पुत्र प्रमोद कुमार बीसलपुर से निगोही तक टेंपो चलाता था. हर रोज की तरह शनिवार रात 8:00 बजे टेंपो चालक प्रमोद कुमार अपने घर पहुंचा था. परिवार के साथ खाना खाने के बाद बैठा हुआ था. तभी रात को 11 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया. इसके बाद प्रमोद कुमार परिजनों से थोड़ी देर में आने की बात कह कर घर से चला गया.

लेकिन बहुत देर होने के बाद जब प्रमोद कुमार घर नहीं आया तो परिजनों ने उसको गांव में ढूंढा. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रधान को सूचना दी. काफी खोजबीन के बाद प्रमोद कुमार गांव से कुछ दूरी पर आम का बाग में लहुलुहान हालत में पड़ा मिला. मौके पर पहुंचे प्रधान ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया.जहां डॉक्टरों ने प्रमोद कुमार(30) का चेकअफ करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:शर्मनाक: 12 साल की बेटी को नहर में फेंका, बदनामी के डर से पिता ने वारदात को दिया अंजाम

प्रमोद की मौत की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है. इसके लिए पुलिस गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार का कहना है कि पुलिस जल्द ही हत्या का खुलासा करेंगी.

यह भी पढ़ें:बागपत में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details