अनियंत्रित कार खाई में भरे पानी में गिरी, दो की मौत - car fell into water filled in ditch
पीलीभीत में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में भरे पानी में गिरी गई. दुर्घटना में 2 कार सवार लोगों की मौत हो गई.
पीलीभीत:जनपद में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार खाई में पलट गई. जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों ही मृतक बरेली जनपद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले के अंतर्गत आने वाले संजय नगर का रहने वाला अतुल कुमार अपने एक साथी के साथ कार में सवार होकर पीलीभीत के बरखेड़ा इलाके से गजरौला की तरफ जा रहा था. इस दौरान बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आमदार गांव के पास कार ने अपना संतुलन खो दिया. जिससे कार सड़क किनारे खाई में भरे पानी में गिर गई. हादसे के दौरान कार में सवार अतुल कुमार व उसके साथी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से मिलने के बाद बरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.