उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली जा रही यात्रा पर गिरा बिजली का पोल, दो महिलाओं की मौत - Ram Mandir Shobha Yatra

यूपी के पीलीभीत में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निकाली जा रही यात्रा के दौरान बिजली का पोल गिर गया. जिससे दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 11:00 PM IST

पीलीभीतःअयोध्या में स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के उपलक्ष में जिले के एक गांव में अखंड पाठ का आयोजन कराया गया था. अखंड पाठ के दौरान ही कुछ ग्रामीण राम सीता की शोभा यात्रा निकल रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से एक बिजली का खंबा भीड़ पर गिर पड़ा. जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी.
जानकारी के मुताबिक, बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधकटा गांव में ग्रामीणों द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे कार्यक्रमों को लेकर अखंड पाठ का आयोजन कराया गया था. गुरुवार को कुछ ग्रामीण राम सीता की प्रतीकात्मक शोभा यात्रा गांव में लेकर निकले थे. इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से गांव के बीच स्थित एक बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होकर भीड़ के ऊपर गिर गया. हादसे के दौरान गांव की रहने बाली बसंतो देवी (60) और सोमवती (40) की मौत हो गई. जबकि तेज रानी गंभीर रूप से घायल हो गईं.घटना के बाद ग्रामीण घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ बीसलपुर सतीश शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. सीओ ने बताया दो महिलाओं की मौत हुई है. एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. घायल महिला को उपचार के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details