पीलीभीत:जिले में मेला ड्यूटी में जा रहीं दो महिला सिपाहियों की स्कूटी फिसल गई. स्कूटी फिसलने के बाद दोनों महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों महिला सिपाहियों को पूरनपुर सीएससी में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें:पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, हत्या की आशंका
दोनों महिला हुईं घायल
पुलिस लाइन पीलीभीत से सेला बाबा मेले में दो महिला सिपाही स्कूटी से ड्यूटी पर जा रही थीं. तभी अचानक उनकी स्कूटी फिसल गई. इसमें संतोषी और प्रेमवती गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों महिला सिपाहियों को आनन-फानन में पूरनपुर सीएससी में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
क्षेत्राधिकारी पूरनपुर लल्लन सिंह ने बताया है कि दोनों महिलाएं मेले में ड्यूटी पर जा रही थीं. तभी रास्ते में उनकी स्कूटी फिसल गई. इससे वह घायल हो गईं. दोनों को अस्पताल भेजा गया है.