पीलीभीत: जिले का विकास भवन अपने कारनामों को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस बार विकास भवन, मनरेगा विभाग में फर्जी तरह से चल रही दो फर्मो को लेकर सुर्खियों में आया है. मामले में सीडीओ ने कार्रवाई करते हुए दो टीए और एक रोजगार सेवक की सेवा समाप्ति कर दी. साथ ही फर्म को ब्लैक लिस्ट कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए है.
करोड़ों के गबन करने वाली फर्मे की गई ब्लैक लिस्ट, दो टीए सस्पेंड - fake firm in MGNREGA
पीलीभीत में मनरेगा विभाग में फर्जी तरह से चल रही दो फर्मो को लेकर सीडीओ ने दो टीए और एक रोजगार सेवक की सेवा समाप्ति कर दी. साथ ही फर्म को ब्लैक लिस्ट कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए है.
![करोड़ों के गबन करने वाली फर्मे की गई ब्लैक लिस्ट, दो टीए सस्पेंड विकास भवन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9992205-953-9992205-1608812052686.jpg)
पूरनपुर ब्लाक में मनरेगा के तहत कई करोड़ों के काम कराए गए जिसमें हमदान इंटरप्राइजेज और बीआर इंटरप्राइजेज द्वारा सभी विकास कार्य कराया गए, जिसमें पिछले 2 सालों में कई करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया, मामले की शिकायत होते ही जांच कराई गई, जिसमें मामला सही पाया गया.
पिछले 2 साल में दोनों फार्म पर कई करोड़ों का हुआ ट्रांजैक्शन
हमदान इंटरप्राइजेज और बीआर इंटरप्राइजेज पर पिछले 2 सालों में 3 करोड़ से भी ज्यादा का ट्रांजैक्शन हुआ, जिस पर सीडीओ ने मामले की जांच कराई. जांच में मामला सही पाया गया. जिसके बाद विकास भवन में कार्यरत 2 टिए और एक रोजगार को मामले में दोषी पाया गया.
सीडीओ ने कार्रवाई
मामला सही पाए जाने पर सीडीओ श्रीनिवास मिश्र ने कार्रवाई करते हुए कार्रवाई करते हुए दो टिए और एक रोजगार सेवक की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दी. साथ ही तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है और दोनों फर्मो को ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है.
सीडीओ श्रीनिवास मिश्र ने बताया कि "मामला बेहद गंभीरता शिकायत होने पर इसकी जांच कराई जांच में दोनों फलों का पिछले 2 साल में तीन करोड़ से ज्यादा का ट्रांजैक्शन हुआ था. इसमें दो टिए और एक रोजगार सेवक भी शामिल था जो कि नियम खिलाफ है, जिसके चलते तीनों को तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दी गई. साथ ही एफआईआर दर्ज कराकर फॉर्म को ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है."