पीलीभीत: ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, दो छात्रों की मौत - two student died in polibhit
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार 2 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
पीलीभीत सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत
पीलीभीतः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां बाइक से कोचिंग पढ़ने जा रहे तीन छात्रों को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे 2 छात्रों की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, पीलीभीत जनपद की बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के मिघौना गांव निवासी तीन छात्र पवन मिश्रा, दिलीप मिश्रा, निशु मिश्रा बाइक से बीसलपुर कोचिंग जा रहे थे. तभी पीलीभीत शाहजहांपुर मार्ग पर गुलेदा गौटिया चौराहे के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया.
हादसे में 2 छात्र पवन मिश्रा व दिलीप मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र निशु मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्राधिकारी पहुंचे दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर घायल छात्र को जिला अस्पताल भर्ती पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.