पीलीभीतःजनपद में बाघ का आतंक देखने को मिला है. बुधवार देर शाम बाघ ने क्षेत्र में दो युवकों पर हमला कर दिया. दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बाघ के हमले कि सूचना से रिजर्व प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. सूचना के बाद टाइगर रिजर्व की टीम अलर्ट हो गई है.
बाघ के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल - Faizullaganj of Puranpur region
पीलीभीत में बाघ के हमले में दो लोग घायल हो गए. दोनों को तुरंत अस्पताल भेजा गया है. टाइगर रिजर्व की टीम मुस्तैद हो गई है.
पीलीभीत
इसे भी पढ़ेंः थाने में हो रही थी योगी सेना के कार्यकर्ताओं की पिटाई, वीडियो वायरल
वाहवाही के बाद खड़े हुए सवाल
घटना पूरनपुर क्षेत्र के फैजुल्लाग़ंज में हुई. बुधवार सुबह टाइगर रिजर्व प्रशासन बाघिन के 4 शावक ढूंढकर वाहवाही बटोरने में मस्त था. वहीं सूरज ढलते ही सारी खुशी गायब हो गई. बाघ ने 2 युवकों पर हमला कर उन्हे गंभीर घायल कर दिया. सूचना मिलते ही टीम पहुंची. वन विभाग के डीएफओ ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है.