पीलीभीत: जनपद के थाना बरखेड़ा क्षेत्र में बाइक सवार दो सगे भाइयों की गड्ढे में गिरकर मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में गए दोनों भाई डांस का वीडियो बना रहे थे. वहीं वीडियो बनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई थी. घटना के बाद लौटते वक्त गड्ढे में बाइक गिरने से दोनों भाइयों की मौत हो गई.
पीलीभीत: बारात से लौट रहे बाइक सवार गड्ढे में गिरे, 2 सगे भाइयों की मौत - पीलीभीत में सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बारात से लौट रहे बाइक सवार दो सगे भाइयों की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
गड्ढे में बाइक गिरने से दो भाईयों की मौत.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दोनों भाइयों नंदराम और प्रदीप को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंगा शरण की हालत गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें:-5 IPS अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए भेजी गई रिपोर्ट, IPS वैभव कृष्ण ने लगाए थे आरोप