उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक और कार में आमने-सामने भिड़ंत, एडीओ पंचायत समेत तीन की दर्दनाक मौत - डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक मिश्रा

पीलीभीत में ड्यूटी से घर वापस लौट रहे पंचायती राज विभाग में तैनात तीन कर्मचारियों की कार हादसे का शिकार हो गई, इस हादसे में ट्रक और कार की भिड़ंत के दौरान एडीओ पंचायत समेत तीन कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई.

two-panchayati-raj-department-employee-died-when-truck-collided-with-bus-in-pilibhit
two-panchayati-raj-department-employee-died-when-truck-collided-with-bus-in-pilibhit

By

Published : Oct 22, 2021, 11:05 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 11:12 AM IST

पीलीभीत: ड्यूटी से घर वापस लौट रहे पंचायती राज विभाग में तैनात कर्मचारियों की कार हादसे का शिकार हो गई. यहां ट्रक और कार की भिड़ंत हो गयी. हादसे में ट्रक और कार की भिड़ंत के दौरान एडीओ पंचायत समेत तीन कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई.



दरअसल पीलीभीत के मरौरी ब्लॉक में एडीओ पंचायत के पद पर तैनात रवि प्रकाश मिश्रा, डिस्टिक प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक मिश्रा और अन्य कर्मचारी रियाज के साथ दिन भर का काम निपटा कर कार से पूरनपुर वापस लौट रहे थे. इस दौरान साकरिया मोड़ के पास सामने से आ रहे कबाड़ से भरे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक भी हाईवे पर ही पलट गया.

हादसे के दौरान डिस्टिक प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक मिश्रा और कर्मचारी रियाज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एडीओ पंचायत रवि प्रकाश मिश्रा को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया था. जिसके बाद बरेली के निजी अस्पताल में पहुंचते ही एडीओ पंचायत रवि प्रकाश मिश्रा ने भी दम तोड़ दिया.

सूचना के बाद सीडीओ प्रशांत श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह, एसडीएम अविनाश चंद्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी समेत भारी पुलिस फोर्स जिला अस्पताल जा पहुंची. इसके साथ ही विभागीय अफसरों के साथ-साथ सहयोगी कर्मचारी भी बड़ी तादाद में जिला अस्पताल पहुंच गए.



ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: चंद्रपाल खडगवंशी ने किया अमरोहा की हसनपुर विधानसभा सीट के टिकट के लिए दावा


इस दर्दनाक सड़क हादसे में एडीओ पंचायत समेत तीन लोगों की मौत के बाद हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला, फिलहाल अब विभागीय महकमे में शोक की लहर है, तीनों शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

Last Updated : Oct 23, 2021, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details