पीलीभीत :जिले में हिंसक वन्य जीवों की घटनाएं अक्सर आती रहतीं हैं. जिसमें पीलीभीत जिले में बाघ के हमले की घटनाएं अहम हैं. लेकिन अब जनपद में बाघ के बाद स्थानीय लोगों पर सियार के हमले की घटना सामने आई है. जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का महौल है. पीलीभीत जिले में सियार के हमले से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
करीब 25 दिन पहले जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेमर गोटिया के रहने वाले रामप्रसाद और उनके अन्य साथियों पर जंगली सियार ने हमला कर दिया था. सियार के इस हमले में 4 लोग घायल हुए थे. बता, दें कि ये घटना उस समय हुई थी जब रामप्रसाद अपने साथियों के साथ खेत पर काम कर रहे थे. सियार के हमले से घायल 4 लोगों का इलाज अभी तक पीलीभीत के जिला अस्पताल से चल था. जिसमे शुक्रवार को रामप्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई.