पीलीभीत: पीलीभीत में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चुर्रा सकतपुर निवासी नन्हें लाल का पुत्र सानू आज शुक्रवार की शाम अपनी बाइक पर अपने दो अन्य साथियों को बैठा कर ग्राम रसूला में लगने वाली बाजार से मछली खरीदकर आ रहा था. उसकी बाइक जैसे ही चुर्रा से कुछ दूरी पर पहुंची, वैसे ही विपरीत दिशा से अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
कोतवाली क्षेत्र की चुर्रा पुलिस चौकी के ग्राम चुर्रा सकतपुर निवासी नन्हे लाल का पुत्र सानू अपनी बाइक पर सवार होकर अपने पिता नन्हे लाल से यह कहकर कि ग्राम रसूला में लगने वाली बाजार से वह मछली खरीदने जा रहा है. उसके साथ गांव का ही शुभम पुत्र सियाराम तथा गंगाराम भी बाइक पर बैठ कर उसके साथ चले गए और मछली खरीदने के बाद जब वह वापस आ रहे थे, जैसे ही उसकी बाइक ग्राम चुर्रा के नजदीक स्थित किसान सहकारी चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र के सामने पहुंची, वैसे ही बीसलपुर की ओर से अनियंत्रित व तेज गति से आ रहे एक ट्रक चालक ने सानू की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त लगी कि बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर दूर जा गिरे और मौका पाकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें:एटा में सड़क हादसा, राशन लेने जा रहे दो किशोरों की मौत