पीलीभीत : जिले के थाना बिसलपुर क्षेत्र से एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है, जिसमें पूर्व प्रधान और महिला की मौत हो गई. ज्ञात हो कि बस स्टैंड जाते समय सामने से आ रही बस ने दोनों को कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव भसूड़ा के रहने वाले हैं दोनों मृतक.
- पूर्व प्रधान के भाई रमेश चंद्र अपने गुरु के यहां मानपुर में मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में जा रहे थे.
- तभी रास्ते में गंगा देवी ने रमेश चंद्र से बीसलपुर बस स्टैंड तक जाने के लिए लिफ्ट मांगी, रमेश ने गंगा को स्कूटी पर बैठा लिया और बीसलपुर के लिए निकल पड़े.
- आधे रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने स्कूटर को जोर से टक्कर मार दी है, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.