पीलीभीत: कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र से एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जिसमें बाइक सवार एक ही परिवार के पांच लोग सड़क हादसे का शिकार हो गये. इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए बीसलपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पीलीभीत: ट्रक की चपेट में आने से परिवार के दो सदस्यों की मौत, तीन की हालत गंभीर - pilibhit news
यूपी में फिर तेज रफ्तार का कहर दिखाई दिया है. ताजा मामला पीलीभीत का है जहां तेज रफ्तार बाइक ट्रक की चपेट में आ गई हादसे में एक ही परिवार में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बीसलपुर थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि पांचों लोग एक ही बाइक पर सवार हो कर शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे.
पीलीभीत में सड़क हादसे में दो की मौत.
सड़क हादसे का शिकार परिवार...
- पीलीभीत में एक परिवार विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था.
- परिवार के पांचों सदस्य एक ही बाइक पर सवार थे.
- युवक की बाइक अनियंत्रित हो गयी, अनियंत्रित बाइक सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गयी.
- बाइक में सवार दो बच्चों समेत पति पत्नी और देवर ट्रक की चपेट में आ गए.
- हादसे में देवर और भाभी की मौके पर ही मौत हो गयी.
- हादसे में दो बच्चियां और उनका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायलों को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालात गंभीर होने की वजह से तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को बरखेड़ा थाने के पास पकड़ लिया. पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.