उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में 24 घंटे के अंदर मिले कोरोना के दो मरीज

यूपी के पीलीभीत में 24 घंटे के अंदर कोरोना के दो मामले सामने आये हैं. इस बात की जानकारी डीएम वैभव श्रीवास्तव ने ट्वीट कर दी.

पीलीभीत समाचार.
कोरोना वायरस.

By

Published : May 13, 2020, 5:02 PM IST

पीलीभीत: जनपद में 24 घंटे के अंदर दो युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें एक युवक मुंबई से और दूसरा दिल्ली से आया है. मुंबई से 10 मई को एक युवक अपने 10 साथियों के साथ पीलीभीत की कलीनगर तहसील पहुंचा. वहीं दूसरा युवक अपने 4 मित्रों के साथ दिल्ली से पैदल पीलीभीत पहुंचा था.

डीएम वैभव श्रीवास्तव का ट्वीट.

जनपद में अभी तक कुल 5 कोरोना के मामले सामने आये. इनमें तीन मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में दो कोरोना वायरस के मामले सामने आ गए. बीते मंगलवार को दोपहर तीन बजे के करीब पहले युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं देर रात एक और युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई .

पहला संक्रमित युवक अपने चार मित्रों के साथ दिल्ली से पैदल पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली के गांव दौलतपुर पट्टी पहुंचा था. युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. दूसरा युवक अपने 10 मित्रों के साथ मुंबई से 10 मई की देर रात पीलीभीत पहुंचा था. संदिग्ध पाए जाने पर सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. रिपोर्ट में कलीनगर तहसील क्षेत्र का रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इस बात की जानकारी डीएम वैभव श्रीवास्तव ने ट्वीट कर दी.

डीएम वैभव श्रीवास्तव ने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि 2 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. लोगों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करना चाहिए, ताकि इस महामारी से जीत सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details